` मैलकम टर्नबुल ने माना की भारत दुनिया की सबसे तेज बढ़ती अर्थव्यवस्था

मैलकम टर्नबुल ने माना की भारत दुनिया की सबसे तेज बढ़ती अर्थव्यवस्था

Malcolm Turnbull admitió economía de mayor crecimiento de la India en el mundo share via Whatsapp


-ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री अाएंगे भारत के दौरे पर
 
मेलबर्न:
ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री मैलकम टर्नबुल न रविवार से भारत की अपनी चार दिन की यात्रा पर अा रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह भारत की अपनी पहली यात्रा का इस्तेमाल द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने तथा व्यापार और सुरक्षा जैसे क्षेत्रों में सहयोग के लिए ‘‘विशाल अवसरों’’ पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से चर्चा करने में करेंगे।
उन्होंने कहा,‘‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मैं,ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच सहयोग के लिए विशाल अवसरों पर चर्चा करेंगे। राजनीतिक, आर्थिक और रणनीतिक हितों के साथ हम इस मुलाकात का इस्तेमाल दोनों राष्ट्रों के हित के लिए हमारे संबंधों को और मजबूत करने में करेंगे।’’
भारत दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ष 2015-16 में 1900 करोड़ डॉलर से भी ज्यादा का व्यापार हुआ। टर्नबुल के साथ उनके शिक्षा और प्रशिक्षण मंत्री सिमोन बर्मिंघम भी आएंगे। टर्नबुल ने भारतीय समुदाय का जिक्र किया जो ऑस्ट्रेलिया के बहुसांस्कृतिक समाज के तानेबाने में अहम योगदान दे रहा है।

Malcolm Turnbull admitió economía de mayor crecimiento de la India en el mundo

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post