इंडिया न्यूज सेंटर, मुंबई: अश्लील मैसेज भेजने के मामले में एक मॉडल ने रियलिटी शो बिग बॉस के पूर्व प्रतिभागी और अभिनेता एजाज खान के खिलाफ केस दर्ज करवाया। पुलिस ने एजाज खान हिरासत में भी लिया था। अब उन्हें जमानत पर छोड़ दिया गया है। गौरतलब है कि मॉडल ऐश्वर्या चौबे की शिकायत के आधार पर पुलिस ने बताया कि एजाज खान ने उसे आपत्तिजनक फोटो भेजी थी, जिसे बाद में उसने डिलीट कर दिया। हालांकि, एजाज ने इस मामले में स्वयं को पूरी तरह से निर्दोष बताया था। इस मामले पर एजाज ने अपने एक बयान में कहा है कि, मैं सच में निराश हूं। मुझे हमेशा से ही लक्ष्य बनाया जाता रहा है। यह भी पता चला है कि अभिनेता एजाज खान को मालवणी पुलिस ने देर रात उनके घर से अपनी हिरासत में लिया था।