` मोगा में मारकर फेंकी गई 21 गायें, गौभक्त भडक़े

मोगा में मारकर फेंकी गई 21 गायें, गौभक्त भडक़े

21 dead cows Thrown in Moga share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर, मोगा: पंजाब में मोगा जिले के कस्बा बिलासपुर में मंगलवार सुबह एक हड्डा रोड़ी में लोगों ने मरी हुई गऊएं देखीं। देखते ही देखते यह खबर आग की तरह फैल गई। पुलिस को भी सूचना दी गई। जिला पुलिस प्रमुख गुरप्रीत सिंह तूर दल बल के साथ मौके पर पहुंचे। मामले में छानबीन करते हुए पुलिस ने चार लोगों को गिर3तार किया, जिन्होंने पूछताछ में कई खुलासे किए। खुलासे भी ऐसे कि पुलिस दंग रह गई। आरोपियों ने बताया कि उनकी और गायों को काटने की योजना थी और इन गायों को उन्होंने गांव थराज में रखा हुआ था। यह सुनते ही पुलिस ने टीम दौड़ा दी और जिंदा गायों को बरामद कर लिया। आरोपियों की निशानदेही पर बरामद जीवित एक दर्जन गायों को गांव किशनपुरा की सरकारी गौशाला में भेजा जा रहा है। डिप्टी कमिशनर परमिंदर सिंह गिल ने बताया कि घटना वाली जगह पर दो एसीएम बतौर ड्यूटी मैजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं। वहीं, इस घटना के मद्दे नजर प्रशासन ने कड़े सुरक्षा प्रबंध किए हैं। घटनास्थल पर पंजाब के गाय रखा दल के लोग भी पहुंच रहे हैं और उन में भारी रोष है। जिला प्रशासन इस घटना के संबंध में हिन्दू जत्थेबंदियों से भी विचार विमर्श कर रहा है।

21 dead cows Thrown in Moga

OJSS Best website company in jalandhar
India News Centre

India News Centre

Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post