इंडिया न्यूज सेंटर, बलिया: उत्तर प्रदेश में बलिया जिले के नगरा क्षेत्र में घने कोहरे के बीच दो महिलाओं को टक्कर मारने के बाद अनियंत्रित होकर गिरी मोटरसाइकिल पर सवार दो लोगों की मौत हो गयी। पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि नगरा थाना क्षेत्र के सोनापाली गांव में कल घने कोहरे के बीच तेज रफ्तार से जा रही एक मोटरसाइकिल ने सड़क पार कर रही दो महिलाओं को टक्कर मार दी। इससे मोटरसाइकिल भी अनियंत्रित होकर पलट गयी। उन्होंने बताया कि मोटरसाइकिल सवार राजेश पाण्डेय :35: और निर्मला :45: की इस हादसे में मौत हो गयी। पुलिस ने मामला दर्ज कर शवों का पोस्टमार्टम कराया है।