इंडिया न्यूज सेंटर, नई दिल्ली: नए मेटल डिजाइन और बैक में फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ आज मोटो एम को कऊ स्पेशल ऑफर के साथ लॉन्च किया गया है। इसे मुंबई के इवेंट में लॉन्च किया गया है। फिल्पकार्ट पर इसकी सेल 14 दिसंबर 11:59 रात से शुरू होगी, इसकी कीमत 15,999 रुपए रखी गई है। मोटो एम दो वैरिएंट्स में उपलब्ध है। पहला 3GB RAM/32GB इंटरनल स्टोरेज और 4GB RAM/64GB इंटरनल स्टोरेज। इस फोन के साथ कई एक्सक्लूसिव ऑफर भी दिए जा रहे हैं लेकिन ये स्पेशल ऑफर फिल्पकार्ट पर सिर्फ 15 दिसंबर तक ही वैलिड हैं जब तक कि इसकी सेल फिल्पकार्ट पर शुरू नहीं हो जाती है। मोटो एम खरदीने के लिए आपके पास कई स्पेशल ऑफर हैं। सिटी बैंक क्रेडिट कार्ड यूजर्स के लिए 1000 रुपए की छूट दी जा रही है तो पुराना स्मार्टफोन देने पर एक्सचेंज ऑफर में 2000 रुपए की छूट दी जा रही है। मोटोरोला मोटो एम फोन पूरी तरह से मेटल स्मार्टफोन है। इसमें एक अच्छी बात यह है कि इसके बैक में एक फिंगरप्रिंट स्कैनर है। कंपनी ने इससे पहले Moto G4 Plus और Moto Z, Moto Z Play में फिंगर प्रिंट फ्रंट में दिए थे। स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 5.5 इंच के इस फुल एचडी वाले स्मार्टफोन की स्क्रीन और 2.5D कर्व्ड ग्लास हैं। इसमें ऑक्टा-कोर प्रोसेसर (मीडिया टेक) लगा है और ये दो वैरिएंट्स में उपलब्ध पहला 3GB RAM/32GB इंटरनल स्टोरेज और 4GB RAM/64GB इंटरनल स्टोरेज में। इस फोन की मेमोरी को माइक्रो एसडी कार्ड के साथ 256GB तक बढ़ाया जा सकता है। मोटोरोला मोटो एम ड्यूल टोन फ्लैश के साथ 16 मेगापिक्सल का रियर और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इस फोन में 3050 एमएएच बैटरी है जो फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है।