` मोदी की योजना रिजेक्ट, अपनी फसल बीमा कंपनी बनाएगी सरकार

मोदी की योजना रिजेक्ट, अपनी फसल बीमा कंपनी बनाएगी सरकार

Modi's plan will be rejekt, government to build its crop insurance company share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर, चंडीगढ़ः मोदी सरकार की फसली बीमा योजना रिजेक्ट करने के बाद अब पंजाब अपनी फसली बीमा कंपनी बनाएगी। कैबिनेट ने इसे 21 मार्च को ही मंजूरी दे दी है। अब कृषि डिपार्टमैंट से बीमा कंपनी बनाने का मसौदा अगली कैबिनेट मीटिंग में पेश करने को कहा है। बता दें, मोदी सरकार ने किसानों की आमदनी दोगुणी करने के लिए जो योजनाएं शुरू की हैं उसमें फसली बीमा योजना भी है लेकिन इसमें कई खामियां होने के कारण बादल सरकार ने इसे रिजैक्ट कर दिया था लेकिन इसका विकल्प नहीं दिया। अब कैप्टन सरकार ने अपनी बीमा कंपनी बनाने का फैसला किया है। हरियाणा सरकार ने केंद्र की योजना अडॉप्ट कर ली है और इसकी खामियों के नुकसान किसान झेल रहे हैं।

Modi's plan will be rejekt, government to build its crop insurance company

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post