इंडिया न्यूज सेंटर, लखनऊ। पीएम नरेंद्र मोदी मंगलवार को राजधानी में आ रहे हैं। वे यहां ऐशबाग रामलीला में शिरकत करेंगे। उनके दौरे के मद्देनजर जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है। एसपीजी ने रामलीला का मंचन देखने वाले लोगों की संख्या को कम करने के लिए कहा है। वहीं, मोदी के सुरक्षा कारणों से आतिशबाजी और रावण दहन का कार्यक्रम उनके जाने के बाद रखा गया है। 5 हजार की क्षमता वाले रामलीला ग्राउंड में बीजेपी के कई बड़े नेताओं के अलावा कई वीआईपी को आमंत्रित किए गया है। रामलीला कमेटी ने सीएम अखिलेश यादव को भी इनवाइट किया है। हालांकि, सीएम कार्यालय से अभी तक उनके आने की पुष्टि नहीं हुई है। मेयर डॉ. दिनेश शर्मा ने बताया कि पीएम मोदी एयरपोर्ट से सडक़ मार्ग से ऐशबाग रामलीला मैदान पहुंचेंगे। वह राम दरबार की मंगला आरती में शामिल होंगे। आरती का समय भी निश्चित है। इसके बाद पीएम का रामलीला कमेटी स्वागत करेगी। उन्हें भगवान विष्णु का चक्र प्रतीक स्वरूप भेंट किया जाएगा। इसके साथ ही केसरिया पगड़ी, धनुष-बाण, तुलसी दास का चित्र, राम चरित्र मानस और पीतल का गदा भेंट किया जाएगा।