` मोदी मेरे व कांग्रेस हाई कमान के बीच बेतुके बयानों से दरार पैदा नही कर सकते- कैप्टन अमरिंदर सिंह

मोदी मेरे व कांग्रेस हाई कमान के बीच बेतुके बयानों से दरार पैदा नही कर सकते- कैप्टन अमरिंदर सिंह

MODI CAN’T CREATE WEDGE BETWEEN ME AND CONG HIGH COMMAND WITH FRIVOLOUS REMARKS, SAYS CAPT AMARINDER share via Whatsapp

MODI CAN’T CREATE WEDGE BETWEEN ME AND CONG HIGH COMMAND WITH FRIVOLOUS REMARKS, SAYS CAPT AMARINDER


इंडिया न्यूज सेंटर,चंडीगढ़:
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने आज यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयानों को उनके और कांग्रेस हाई कमान के बीच 2019 लोकसभा चुनावों से पहले बेतुके और निराधार बयानों से दरार पैदा करने के भाजपा के व्यर्थ प्रयासों के  हिस्से के तौर पर खारिज कर दिया है।  नरेंद्र मोदी की जानकारी के  स्त्रोत पर प्रश्न चिन्ह लगाते हुये कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा, ‘‘मुझे यह याद नही कि मैने कभी कांग्रेस हाई कमान के विरूद्ध उनको शिकायत की हो। कहीं ऐसा तो नही कि हाई कमान ने मेरी उनसे शिकायत की हो?’’  कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा, ‘‘किसी को समझ में नही आ रहा कि मोदी को इस प्रकार की व्यर्थ और निराधार टिप्पणी करने के लिए किसने प्रेरित किया। ’’ मुख्यमंत्री ने कहा कि अपने अंदरूनी रिश्तो को बनाये रखने के लिए ना तो उनको और ना ही कांग्रेस हाईकमान को प्रधानमंत्री के परामर्श की आवश्यकता है। मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘मुझे पता है कि मुझे अपना काम कैसे करना है और किस तरह मेरे राज्य का शासन चलाना है और मेरी पार्टी हाई कमान से रिश्ते कैसे निभाने हैं जो भाजपा नेताओं से अधिक हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस हाईकमान को उनके नेतृत्व में पूरा भरोसा है और राज्य को पुन: प्रगति के पथ पर लाने के लिए पार्टी ने खुली छूट दी हुई है जिसका भाजपा-शिअद गठजोड़ सरकार ने बड़े स्तर पर नुकसान किया था। कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी प्रत्येक राज्य के लोगों से जड़ों से जुड़ी हुई है वह इस पार्टी के वफादार सिपाही हैं। उन्होंने लोकतंत्र की सच्ची भावना से पंजाब में पार्टी का नेतृत्व कर रहें हैं। कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि मोदी ने विश्वास के विपरीत कांग्रेस रातो-रात अस्तित्व में आई पार्टी नही हैं जिसको वह एक तरफ इच्छा रखते हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस पार्टी अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में आगामी लोकसभा चुनावों में में भाजपा को टक्कर देने के लिए पूरी तरह तैयार है। मुख्यमंत्री ने घोषणा की, ‘‘मैं निजी तौर पर इस चुनावी जंग को परिणाम तक पहुंचाने के लिए तैयार हूं।’’ उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की ‘जुमलेबाजी’ का ना तो कांग्रेस नेतृत्व और वर्करों पर कोई प्रभाव है और ना ही इसका कोई देश के नागरिकों पर  प्रभाव है।

MODI CAN’T CREATE WEDGE BETWEEN ME AND CONG HIGH COMMAND WITH FRIVOLOUS REMARKS, SAYS CAPT AMARINDER

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post