इंडिया न्यूज सेंटर, बागपत: दिल्ली से सहारनपुर जा रही जनता एक्सप्रेस में बागपत के अहेड़ा हाल्ट पर एक युवक को गोली मार दी गई। गत दिवस शामली के मालेंडी गांव का रहने वाला अवनीश ट्रेन से घर लौट रहा था। ट्रेन में एक बदमाश ने उससे मोबाइल छीनने की कोशिश की। विरोध करने पर बदमाश के साथ अवनीश की हाथा-पाई हुई। जिसके बाद बदमाश अवनीश को गोली मारकर भाग गया।