` मोबाइल नेटवर्क प्लान की दुनिया में रिलायंस जियो 4जी का सबसे बड़ा धमाका, पढ़ें ऑफर्स
Latest News


मोबाइल नेटवर्क प्लान की दुनिया में रिलायंस जियो 4जी का सबसे बड़ा धमाका, पढ़ें ऑफर्स

relince share via Whatsapp
इंडिया न्यूज सेंटर, नई दिल्ली: मोबाइल नेटवर्क प्लान की दुनिया में जिस घोषणा का इंतजार था वे गुरुवार को कर दी गई। रिलायंस जियो ने डेटागिरी का ऐसा खेल खेला कि हर कोई हैरान है। जी हां रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के 42वें एजीएम को संबोधित करते हुए कंपनी के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कहा कि रिलायंस जियो अपने सभी कस्टमर्स को सभी नेटवक्र्स पर हमेशा के लिए देशभर में फ्री वॉइस कॉलिंग की सुविधा देगा। सभी यूजर्स को 5 सितंबर 2016 से 31 दिसंबर 2017 तक सारे जियो ऑफर्स मुफ्त में मिलेंगे। मुकेश अंबानी ने बताया कि रिलायंस जियो अपने कस्टमर्स से डेटा और कॉलिंग के पैसे नहीं लेगा, सिर्फ डेटा के ही पैसे लेगा। कस्टमर्स जितना डेटा यूज करेंगे, उतना सस्ता पड़ेगा। इसके अलावा जियो के ग्राहकों को कई और भी ऑफर्स मिलने वाले हैं जैसे कि फ्री कॉल और एसएमएस के साथ-साथ पूरे देश में रोमिंग चार्ज भी नहीं देने पड़ेंगे। इंटरनेशनल कॉलिंग के लिए जियो एप पर अनलिमिटेड सब्सक्रिप्शन का ऑफर है। जियो डेटा बेस रेट अभी पचास रुपये प्रति जीबी डेटा है और ग्राहक अगर ज्यादा इस्तेमाल करते हैं तो ये 25 रुपये प्रति जीबी तक आ सकता है। रात में अनलिमिटेड 4जी डेटा बिल्कुल फ्री मिलेगा और स्डूटेंड्स को आईडी कार्ड दिखाने पर 25 प्रतिशत डेटा ज्यादा मिलेगा। जियो भारत का पहला एक्सक्लूसिव 4जी एलटीई नेटवर्क प्रवाइडर है जहां सिर्फ और सिर्फ 4जी नेटवर्क ही मिलेगा। साथ ही कभी भी 4जी के नाम पर कभी 3जी या 2 जी स्पीड नहीं मिलेगी। एक और धमाका ये कि 4जी स्मार्टफोन मात्र 2,999 रुपये में शुरू होगा। जो लोग 2जी या 3जी मोबाइल नहीं छोडऩा चाहते हैं उनके लिए महज 1,999 रुपये में जियोफाई राउटर आ रहा है। केवाईसी में कुछ दिनों में लोग आधार कार्ड के साथ जियो कार्ड ले सकेंगे और 15 मिनट में कनेक्शन एक्टिव हो जाएगा।
relince

OJSS Best website company in jalandhar
Source: India News Centre

Leave a comment






11

Latest post

पूर्व पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व सांसद मोहिंदर सिंह केपी शिरोमणी अकाली दल में शामिल, जालंधर से मैदान में उतरेंगें ------ पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने वोटिंग के समूचे तजुर्बे को आनंददायक बनाने के लिए उठाये गए कदमों की दी जानकारी ------ इनोसेंट हार्ट्स में 'ईको क्लब के विद्यार्थियों ने 'अ विज़न : ग्रीन इंडिया, क्लीन इंडिया' थीम के तहत मनाया 'वर्ल्ड अर्थ डे' ------ इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, लोहारां में "फेयरवेल पार्टी सायोनारा, 2024 का आयोजन ------ इनोसेंट हार्ट्स स्कूल, लोहारां के विद्यार्थियों ने 9वीं कर्नलज़ शार्पशूटरज़ राइफल और एयर पिस्टल ओपन शूटिंग प्रतियोगिता में मारी बाजी