इंडिया न्यूज सेंटर, मुंबई: कास्टिंग को लेकर चर्चा में रही डायरेक्टर संजय लीला भंसाली की मोस्ट अवेटिड पीरियड ड्रामा फिल्म पद्ममावती से दीपिका का लुक शेयर किया गया है। यह लुक फिल्म की कास्टिंग डायरेक्टर श्रुति महाजन ने फेसबुक के जरिए शेयर किया है। रामलीला में दीपिका-रणवीर को श्रुति महाजन ने ही कास्ट किया था। इस फिल्म में दीपिका के अलावा रणवीर सिंह और शाहिद कपूर भी लीड रोल में होंगे। शाहिद फिल्म में दीपिका के पति राजा रावल रतन सिंह के रोल में नजर आएंगे। खबरों की मानें तो इस फिल्म में रणवीर और दीपिका रोमांटिक कपल के रूप में नजर नहीं आएंगे। रणवीर और रामलीला और बाजीराव मस्तानी में रोमांस करते नजर आए थे। दरअसल, इतिहास में दर्ज है कि अलाउद्दीन खिलजी और पद्मावती के बीच कभी बातचीत नहीं हुई थी, जिस वजह से भंसाली इतिहास के साथ कोई भी छेडख़ानी नहीं करना चाहते। पद्मावती की शूटिंग मुंबई के बांद्रा इलाके के महबूब स्टूडियो में शुरू हो गई है। फिल्म का पहला शूट तीनों लीड एक्टर्स पर फिलमाया गया है। पद्मावती में दीपिका, रानी पद्मिनी के रोल में रणवीर सिंह, अलाउद्दीन खिलजी के किरदार में नजर आएंगे। यह फिल्म अगले साल 17 नवंबर को रिलीज होगी।