` मोहर्रम जुलूस के रास्ते पर भंडारा लगाने को अड़े राजा भैया के पिता नजरबंद

मोहर्रम जुलूस के रास्ते पर भंडारा लगाने को अड़े राजा भैया के पिता नजरबंद

Cabinet minister raja bhayia's father house arrest share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर, प्रतापगढ़। यूपी के मंत्री राजा भैया के पिता महाराज उदय प्रताप सिंह को जिला प्रशासन ने भदरी राजमहल में नजरबंद कर दिया है। वहां दो प्लाटून पीएसी और भारी पुलिस बल समेत कई अफसर राजमहल के गेट पर लगाए गए हैं। इलाके में धारा 144 लागू है। इस बीच बुधवार दोपहर बाद यहां मोहर्रम का जुलूस निकाला गया। उन पर यह एक्शन मोहर्रम के दौरान नि?कलने वाले जुलूस को लेकर हुआ है। बता दें कि? महाराज उदय प्रताप सिंह ताजिये के रास्ते में पडऩे वाले मंदिर पर हिन्दू संगठनों के साथ मिलकर भंडारा करते हैं। प्रशासन ने इस पर रोक लगाते हुए भंडारा स्थल से आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लिया है।

Cabinet minister raja bhayia's father house arrest

OJSS Best website company in jalandhar
Source: india news centre

Leave a comment






Latest post