` मोहाली पुलिस ने पकड़ा 40 करोड़ का सोना

मोहाली पुलिस ने पकड़ा 40 करोड़ का सोना

Mohali police intercepted 40 million gold share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर, मोहाली : पंजाब की मोहाली पुलिस ने करीब 157 किलो सोना बरामद किया है, जिसकी मार्किट में कीमत करीब 40 करोड़ बताई जा रही है।  एसपी मोहाली परमिंदर सिंह भंडाल ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस पार्टी ने एयरपोर्ट रोड पर नाका लगाया था। इस दौरान हिमाचल नंबर की हुंडई क्रेटा कार शक के आधार पर रोकी गई । तलाशी लेने पर उसमें से 157 किलो सोना बरामद हुआ। पुलिस ने कार सवार तीन युवकों को जांच के लिए बिठाया है। इनके नाम राकेश, विनय और सुरजीत है। इन तीनों का दावा है कि ये सोना हिमाचल के हमीरपुर की एजे गोल्ड नामक फर्म का है। ये दिल्ली से हमीरपुर सोना लेकर जा रहे थे। वह कोई कागज नहीं दिखा पाए। उन्होंने इंकम टैक्स, सेल टैक्स समेत तमाम विभागों को सूचित कर दिया है।

Mohali police intercepted 40 million gold

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post