` मौत से पहले कातिल से जिंदगी के लिए लड़ी थी जज

मौत से पहले कातिल से जिंदगी के लिए लड़ी थी जज

The murderer had fought for life before death judge share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर, कानपुर : ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट प्रतिभा गौतम के शव का पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर भी हैरान हैं। प्रतिभा के साथ-साथ उसके पति मनु ने प्यारे बेटे को जन्म से पहले ही मौत के घाट उतार दिया। दो दिनों की जांच में पुलिस ने पाया कि ये दोनों हत्याएं मनु अभिषेक ने ही की हैं। मौत से पहले प्रतिभा ने कातिल से खूब संघर्ष किया था। वारदात से कुछ दिन पहले ही दोनों के रिश्तों में दरारें पडऩी शुरू हो गई थी। दोनों के बीच व्हाट्सएप चैटिंग में कई चौंकाने वाली बातें सामने आई हैं। पति-पत्नी के बाद 6 और 7 अक्तूबर को हुई व्हाट्सएप चैटिंग में पति के गुस्सैल-घटिया स्वभाव का पता चलता है। चार अक्तूूबर को मनु अपने दोस्तों के साथ मसूरी घूमने चला गया और 7 को नई दिल्ली वापस आया। इस दौरान उसने अपनी पत्नी को फोन तक नहीं किया। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि गर्भ गिराने का दबाव डालने के लिए मनु का लापरवाह स्वभाव दोषी था या कुछ और, इसके लिए पुलिस भ्रूण का डीएनए टेस्ट करवाएगी।

The murderer had fought for life before death judge

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post