` म्यूंसिपल कर्मचारियों ने हड़ताल वापस ली
Latest News


म्यूंसिपल कर्मचारियों ने हड़ताल वापस ली

Municipal Employees Unions Called Off the Strike share via Whatsapp

Municipal Employees Unions Called Off the Strike


 All Grievances Resolved in Presence of Local Government Minister


 

स्थानीय निकाय मंत्री की मौजूदगी में किया गया सभी शिकायतों का निपटारा


इंडिया न्यूज सेंटर,चण्डीगढ़ः स्थानीय निकाय मंत्री ब्रह्म मोहिन्द्रा के दख़ल के बाद नगर निगम के कर्मचारियों ने आज हड़ताल ख़त्म कर दी। म्यूंसीपल कर्मचारियों की सभी शिकायतों और 16 माँगों पर स्थानीय निकाय मंत्री श्री ब्रह्म मोहिन्द्रा की अध्यक्षता में यहाँ सैक्टर-35 में हुई मीटिंग में ध्यानपूर्वक विचार किया गया।

मीटिंग की अध्यक्षता करते हुए श्री मोहिन्द्रा ने कहा कि सफ़ाई सेवकों और सीवरमेनों की नौकरियों को नियमित करने का फ़ैसला कैबिनेट मीटिंग में पहले ही लिया जा चुका है। सभी शहरी स्थानीय निकायों को इस सम्बन्ध में कार्यवाही करने के निर्देश जारी किये गए हैं और यह प्रक्रिया अधिक से अधिक एक महीने में मुकम्मल हो जायेगी। उन्होंने कहा कि जहाँ तक अन्य म्यूंसीपल कर्मचारियों का सम्बन्ध है, स्थानीय निकाय विभाग की तरफ से इस मामले पर पूरी हमदर्दी के साथ विचारा किया जा रहा है और अगले दो महीनों में इसका भी हल निकाल लिया जायेगा।

समान कार्य समान वेतन के मुद्दे पर बोलते हुए श्री मोहिन्द्रा ने कहा कि इस सम्बन्धी सभी यू.एल.बीज़. को हिदायतें जारी कर दी गई हैं और सफ़ाई सेवकों को 500 रुपए का विशेष भत्ता / तेल भत्ता मंज़ूर किया गया है।

यूनियन की तरफ से मीटिंग में डिवेल्पमेंट टैक्स (200 रुपए) से छूट देने की माँग उठाई गई जिस पर श्री मोहिन्द्रा ने कहा कि विभाग इस माँग के साथ सहमत है। वित्त विभाग से मंज़ूरी मिलने बाद इस सम्बन्धी नोटिफिकेशन जारी कर दिया जायेगा।

कैबिनेट मंत्री ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान म्यूंसीपल कर्मचारियों ने फ्रंट लाईन वर्करों के तौर पर पूरी लगन के साथ काम किया है, जो सराहनीय है और उन्होंने भरोसा दिलाया कि निर्धारित समय के अंदर-अंदर म्युंसीपल कर्मचारियों की माँगों पर फ़ैसला ले लिया जायेगा।  

Municipal Employees Unions Called Off the Strike

OJSS Best website company in jalandhar
India News Centre

India News Centre

India News Centre

India News Centre

Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post

पूर्व पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व सांसद मोहिंदर सिंह केपी शिरोमणी अकाली दल में शामिल, जालंधर से मैदान में उतरेंगें ------ पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने वोटिंग के समूचे तजुर्बे को आनंददायक बनाने के लिए उठाये गए कदमों की दी जानकारी ------ इनोसेंट हार्ट्स में 'ईको क्लब के विद्यार्थियों ने 'अ विज़न : ग्रीन इंडिया, क्लीन इंडिया' थीम के तहत मनाया 'वर्ल्ड अर्थ डे' ------ इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, लोहारां में "फेयरवेल पार्टी सायोनारा, 2024 का आयोजन ------ इनोसेंट हार्ट्स स्कूल, लोहारां के विद्यार्थियों ने 9वीं कर्नलज़ शार्पशूटरज़ राइफल और एयर पिस्टल ओपन शूटिंग प्रतियोगिता में मारी बाजी