` म्यूजिक कंपीटीशन में स्टूडेंट्स ने दिखाए प्रतिभा के जौहर

म्यूजिक कंपीटीशन में स्टूडेंट्स ने दिखाए प्रतिभा के जौहर

music competition in pathankot share via Whatsapp

जितेंद्र, पठानकोट : सतयुग दर्शन संगीत केंद्र की ओर से सैली रोड स्थित आडिटोरियम में इंटर डिस्ट्रिक म्यूजिक कंपीटीशन करवाया गया। कंपीटीशन की अध्यक्षता सेंटर के इंचार्ज मीना सिक्का ने की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नगर सुधार ट्रस्ट के चेयरमैन जतिंदर देव शर्मा का सेंटर सदस्यों ने स्वागत किया। प्रतियोगिता में जिले के 15 स्कूलों के करीब ढाई सौ विद्यार्थियों ने भाग लिया। इनकी ओर से नृत्य तथा गायन में अपनी प्रतिभा के जौहर दिखाए गए। मीना सिक्का ने कहा कि सेंटर का लक्ष्य संगीत के माध्यम से प्रतिभाओं में निखार लाना है। सेंटर द्वारा हर वर्ष संगीत प्रतियोगिता का आयोजन करवाया जाता है। प्रतियोगिता के दौरान निर्णायकों की भूमिका सुभाष दुग्गल, दपिन्द्र कांत, शोभा व मंजुमा ने निभाई। मंच संचालन किरण ने बाखूबी निभाया। इस अवसर पर ट्रस्ट के एसडीओ हरमीत सिंह, सुपरिंटेंडेंट विशाल, इवेंट इंचार्ज सुमित कपूर, सुमित सिक्का, मीनू खेड़ा, अतुल, अशोक सेठी, संतोष सेठी व ऊषा गुप्ता उपस्थित थे।

music competition in pathankot

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post