` यमुनोत्री नेशनल हाईवे पर टला बड़ा हादसा

यमुनोत्री नेशनल हाईवे पर टला बड़ा हादसा

ACCIDENT share via Whatsapp
इंडिया न्यूज सेंटर, देहरादून। भारी बोल्डर गिरने से यमुनोत्री हाईवे पर यातायात बंद हो गया है. यमुनोत्री राष्टीय राजमार्ग पर गुरुवार रात को बड़े पत्थर आ गिरे. इसके बाद से ही हाईवे पर भारी मलबा जमा हो गया. आधी रात के बाद से इस मार्ग पर यातायात बाधित हो रखा है. वाहनों की आवाजाही अभी पूरी तरह से शुरू नहीं हुई है. इतना ही नहीं मार्ग पर बोल्डर गिरने से बड़ा हादसा होने से टल गया. जिन जगहों पर पत्थर गिर रहे हैं, उससे कुछ ही दूरी पर रेजिडेंसियल क्वार्टर्स भी हैं. रात करीब 10 बजे स्थानीय लोगों ने पत्थरों के गिरने की आवाज सुनी. आस-पास के लोग अपने घरों से बहार आए तो देखा भारी बोल्डर सड़क पर गिरे हुए हैं. पत्थर इतने बड़े हैं कि इन्हें बिना ब्लास्टिंग के नहीं तोड़ा जा सकता है. ग्रामीणों ने बताया कि अच्छा हुआ कि ये घटना रात के समय हुई. उस समय सड़क मार्ग से आवागमन बिल्कुल नहीं था. वहीं, क्षेत्र वासियों का कहना है कि कि वे बोल्डर गिरने के वक्त रात में अपने परिवार के साथ घर पर ही थे. जिस स्थान पर ये पत्थर गिरे है, वहां से उनके मकान की दूरी महज दो मीटर है. ऐसे में कोई भी बड़ा हादसा हो सकता था
ACCIDENT

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post