इंडिया न्यूज सेंटर, पानीपत: पूरे देश में मंगलवार को विजयादशमी हर्षोल्लास से मनाई जाएगी। रावण, कुंभकर्ण व मेघनाथ के पुतलों के निर्माण में कारीगर जुटे हुए हैं। इसी कारीगरी में सांप्रदायिक एकता का संदेश दे रहे हैं हरियाणा के बराड़ा कस्बे में मुस्लिम कारीगर। यहां रावण का सबसे बड़ा पुतला 210 फुट का बनाया जा रहा है। इस पुतले को बनाने में लगे हैं उत्तर प्रदेश के मुस्लिम कारीगर। दरअसल श्री रामलीला क्लब कई सालों से सबसे ऊंचा रावण बनाने के लिए विख्यात है और खासियत ये है कि हर साल यह क्लब रावण की ऊंचाई कुछ फुट बढ़ा देता है। पांच साल से यहां निर्मित रावण का नाम लिम्का बुक ऑफ रिकॉड्र्स में भी दर्ज है। क्लब के कर्ताधर्ता तनवीर जाफरी ने बताया कि रावण के 210 फुट के पुतले को 11 अक्टूबर को दशहरा के अवसर पर बराड़ा में फूंका जाएगा। इस बार रावण के पुतले को तैयार करने के लिए कागज, बांस एवं लोहे के पाइपों को असम से लाया गया है। रावण के इस पुतले में ऐसे पटाखे लगाए गए हैं, जो पर्यावरण के अनुकूल हैं।