` यहां डेढ़ रुपये किलो बिक रहा प्याज

यहां डेढ़ रुपये किलो बिक रहा प्याज

Onion prices are very low in nasik share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर, मुंबई: महाराष्ट्र के किसान संकट से जूझ रहे हैं। ये संकट इसलिए है क्योंकि प्याज की कीमतों में अनिश्चितता है। यहां की लासलगांव मंडी में प्याज का रेट एक से डेढ़ रुपए किलोग्राम रह गया है। इतनी कम कीमत पर किसान फसल बेच कर लागत भी पूरी नहीं कर रहे। मंडी में प्याज लेकर आए किसानों का कहना है कि इससे अच्छा होता कि प्याज की फसल को खेतों में रहने देते और उस पर ट्रैक्टर चला देता। मंडी में प्याज का दाम इतना कम है कि दाम से ज्यादा खर्च तो प्याज खोदने और उसे मंडी तक लाने में ही हो जाता है। सबसे बड़ी परेशानी ये है कि किसानों पर बैंक का कर्जा भी चढ़ता जा रहा है और बैंक ने कर्ज वसूली का नोटिस भेजा है। दो दिन पहले नासिक जिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष सैकड़ों किसानों ने भूख हड़ताल पर बैठे पोपट उशीर नाम के किसान के समर्थन में रोष प्रदर्शन भी किया था।

Onion prices are very low in nasik

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post