इंडिया न्यूज सेंटर, गोरखपुर। जिला जेल में सर्च ऑपरेशन के दौरान बुधवार को कैदियों के पास से 130 मोबाइल बरामद हुए। इससे कैदी भडक़ गए और सुरक्षाकर्मियों के साथ उनकी भिड़ंत हो गई। हालात को काबू करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े गए। इस घटना में कुछ कैदी और 4 पुलिसकर्मी घायल हैं और एक कैदी के मौत की सूचना है। हालांकि प्रशासन ने इसकी पुष्टि नहीं की गई है। दो कैदियों के बीच वर्चस्व को लेकर मारपीट हुई थी। शिकायत मिलने पर छापेमारी कर मोबाइल बरामद किया गया था पुलिस ने जब वहां सर्च ऑपरेशन चलाया तो कैदी आक्रोशित हो गए। सूचना के बाद प्रशासन के बड़े अफसर और भारी संख्या में पीएसी के जवान जेल में मौजूद हैं।