` यात्रियों को रेलवे का तोहफा, 4 स्पेशल ट्रेनें चलाने की मंजूरी

यात्रियों को रेलवे का तोहफा, 4 स्पेशल ट्रेनें चलाने की मंजूरी

Present railway passengers, 4 approved to run special trains share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर, फिरोजपुर: रेलवे ने 4 स्पेशल ट्रेनों को चलाने की मंजूरी देकर आम जनता को दीवाली का तोहफा दिया है। त्योहारों के मद्देनजर रेलवे ने मुंबई छत्रपति शिवाजी टर्मिनल से जम्मू तवी तथा पुणे-जम्मू तवी के बीच 4 स्पैशल ट्रेनों को चलाने का फैसला लिया है। मुंबई से जम्मू तवी के लिए ट्रेन संख्या 02071/02072 प्रत्येक शुक्रवार 21 अक्तूबर से 25 नवम्बर की अवधि तक सुबह 6.35 बजे रवाना होगी जोकि अगले दिन शाम 6 बजे जम्मू तवी पहुंचेगी। वहीं, जम्मू तवी से प्रत्येक रविवार सुबह 7.20 बजे चलेगी जोकि अगले दिन शाम 6 बजे मुम्बई छत्रपति शिवाजी टर्मिनल पहुंचेगी। इस गाड़ी के स्टॉपेज कल्याण, नासिक, भूसावल, इटारसी, झांसी, आगरा, नई दिल्ली, अंबाला, लुधियाना, जालंधर तथा पठानकोट दिए गए हैं। पुणे से ट्रेन संख्या 01435/01436 प्रत्येक रविवार 23 अक्तूबर से 20 नवम्बर तक सुबह 11.15 बजे रवाना होगी जोकि तीसरे दिन रात 12.10 बजे जम्मू तवी पहुंचेगी, साथ ही जम्मू तवी से 25 अक्तूबर से 22 नवम्बर तक प्रत्येक मंगलवार को 9.30 बजे चलेगी जोकि अगले दिन 9.15 बजे पुणे पहुंचेगी। इस ट्रेन के स्टॉपेज इटारसी, हबीबगंज, खंडवा, भूसावल, मनमाड़, बीना, झांसी, आगरा, दिल्ली सफदरजंग, अंबाला, लुधियाना, जालंधर तथा पठानकोट दिए गए हैं।

Present railway passengers, 4 approved to run special trains

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post