इंडिया न्यूज सेंटर, नई दिल्ली: बल्लेबाज युवराज सिंह की मां शबनम का जन्मदिन हाल ही में फैमिली ने बड़ी एंज्वायमेंट के साथ सेलिब्रेट किया। युवराज सिंह व उनकी मंगेतर हेजल ने इस सेलिब्रेशन की कुछ फोटो सोशल साइट फेसबुक पर अपलोड की हैं। इन फोटो को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। दरअसल हेजल ने युवराज सिंह के साथ मिलकर एक छोटी सी सरप्राइज पार्टी अरेंज की थी जिसमें युवराज मस्ती में दिखाई दे रहे हैं। युवराज ने एक वीडियो भी शेयर की है जिसमें वह अपनी मां को पकड़ लेते हैं और हेजल उनके फेस पर केक लगा रही हैं। इस सेलिब्रेशन के बाद हेजल ने फेसबुक के जरीए फोटो शेयर किया और इसके साथ उन्होंने अपनी होने वाली सास के लिए मैसेज भी लिखा। हेजल ने लिखा पहले केक अटैक और फिर किस अटैक... हैप्पी बर्थडे मम्मीजी।