इंडिया न्यूज सेंटर, नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह 30 नवंबर को ब्रिटिश-मॉरिशियन मॉडल हेजल कीच के साथ शादी करने वाले हैं। युवराज ने शादी के लिए पीएम नरेंद्र मोदी को भी आमंत्रित किया है लेकिन चौंकाने वाली बात है कि युवराज की शादी में उनके पिता योगराज सिंह शामिल नहीं होंगे। जी हां, हाल ही में आई मीडिया खबरों के मुताबिक योगराज अपने बेटे युवराज की शादी में शामिल नहीं होंगे। खबरों की मानें तो युवराज की शादी 30 नवंबर को पंजाब के फतेहगढ़ साहिब गुरूद्वारे में होगी, जिसकी वजह से उनके पिता इस शादी में नहीं आएंगे। योगराज ने युवाराज की मां को इस बारे में बताया है। योगराज का कहना है कि वह भगवान को मानते हैं, लेकिन किसी धर्म गुरू को नहीं, इसलिए वो शादी में नहीं आना चाहते। योगराज 29 नवंबर को ललित होटल में होने वाली मेहंदी और संगीत सेरेमनी में जाएंगे।