इंडिया न्यूज सेंटर, नई दिल्ली: क्रिकेटर युवराज सिंह और हेजल ने बीते दिन गोवा में शादी की। गोवा में कॉकटेल पार्टी भी हुई जिसमें युवी-हेजल ने जमकर इंज्वाय किया। युवी-हेजल की शादी में शिरकत करने पहुंचे भारतीय टीम के स्टार बल्लेेबाज विराट कोहली और बॉलीवुड एक्ट्रैस अनुष्का शर्मा ने भी पार्टी में खूब धमाल मचाया। पार्टी में जहां एक तरफ अनुष्का शर्मा पूरी मस्ती में ठुमके लगातीं नजर आईं वहीं विराट कोहली भी युवराज-हेजल संग झूमते नजर आए। दोनों के डांस का एक वीडियो भी जारी हुआ है जिसमें वे गगनम स्टाइल गाने पर नाचते हुए देखा जा सकता है।