` युवराज सिंह का वेडिंग कार्ड है बहुत अलग

युवराज सिंह का वेडिंग कार्ड है बहुत अलग

yuvraj wedding card is very different to another wedding cards share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर, नई दिल्ली: क्रिकेटर युवराज सिंह तीस नवंबर को मंगेतर हेजल कीच के साथ विवाह बंधन में बंध जाएंगे। युवराज सिंह गुरुवार सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कुछ अन्य मंत्रियों को अपनी शादी का कार्ड देने संसद पहुंचे। ये वेडिंग कार्ड काफी अलग है। युवराज की शादी का कार्ड कार्टून और इलस्ट्रेशन के रूप में डिजाइन किया गया है जो संगीत, रिसेप्शन आदि अवसरों को दर्शा रहे हैं। हर पेज पर युवराज सिंह और हेजल कीच का कार्टून बना हुआ है। विवाह समारोह में फिल्म, क्रिकेट और राजनीति से जुड़ी कई हस्तियों के शामिल होने की संभावना है। 34 वर्षीय युवराज सिंह ने इंडोनेशिया के शहर बाली में बॉलीवुड में मॉडल हेजल कीच से पिछली दीवाली पर सगाई की थी। दोनों की पंजाबी रीति रिवाज से चंडीगढ़ में शादी होगी।

yuvraj wedding card is very different to another wedding cards

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






Latest post