इंडिया न्यूज सेंटर, नई दिल्ली: क्रिकेटर युवराज सिंह और बॉलीवुड एक्ट्रेस हेजल कीच की आज हिंदू रीति रिवाज से गोवा में शादी है। दोनों स्टार सिख रीति रिवाज से 30 नवंबर को चंडीगढ़ से 40 किलोमीटर दूर फतेहगढ़ साहिब में शादी कर चुके हैं। युवराज हेजल की ये शादी गोवा के सोलिम में टेसो वाटरफ्रंट में है। गोवा शादी को लेकर वायरल हो रहे एक इनविटेशन कार्ड और मीडिया रिपोट्र्स के मुताबिक युवराज की बारात शाम 3.30 से 4.30 बजे के बीच निकलेगी। इसके बाद 4.30 से 5.30 बजे के बीच युवराज और हेजल अग्नि के फेरे लेकर हिन्दू रीति रिवाज से विवाह करेंगे। इसके बाद शाम 7 बजे कॉकटेल पार्टी दी जाएगी। हिन्दू रीति रिवाज से शादी करने के बाद युवराज अपने गोवा स्थित घर पर तीन दिसंबर को दोपहर दो बजे एक ब्रंच पार्टी भी करेंगे। जिसमें उनके परिवार के अलावा उनके दोस्त रिश्तेदार सभी शिरकत करेंगे।