इंडिया न्यूज सेंटर, जालंधर: फ्री कराटे क्लब की ओर से 120 फुटी रोड स्थित फ्रीडम फाइटर वजीर चंद आतिश पार्क में कैंप का आयोजन किया गया जिसमें 6 टीमें बना कर बच्चों को ट्रेनिंग दी गई व प्रतियोगिता करवाई गई। इस दौरान मुख्यातिथि के तौर पर सीनियर डिप्टी मेयर कमलजीत सिंह भाटिया उपस्थित हुए। जिन्होंने क्लब द्वारा करवाए जा रहे कार्य की सराहना की व कहा कि आजकल जो युवा नशे की गिरफ्त में फंसे हुए हैं उन्हें नशा छोड़ कर खेलकूदों में भाग लेना चाहिए। इस अवसर पर इंद्रकिशन चुघ, अशोक चड्डा, राजन अरोड़ा, कर्ण शर्मा, अश्वनी भाटिया, कोच दीपक कुमार, ट्रेनर रमेश कालड़ा, गौरव अरोड़ा, महिंदर सिंह भाटिया व अन्य गणमान्य उपस्थित थे। इस दौरान विजेताओं को पुरस्कार दे सम्मानित भी किया गया।