` युवा निर्देशकों को लुभा रही है झारखंड फिल्म पालिसी

युवा निर्देशकों को लुभा रही है झारखंड फिल्म पालिसी

Film directors is attracting the youth policy Jharkhand share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर, नई दिल्ली: यहां प्रगति मैदान में लगे व्यापार मेले में झारखंड पवेलियन में झारखण्ड सरकार की ओर से प्रचारित की जा रही झारखंड फिल्म पॉलिसी युवा निर्देशकों को काफी आकर्षित कर रही है। प्रगति मैदान में जारी 36वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले में झारखण्ड पवेलियन में इन दिनों युवा फिल्म उद्यमियों की संख्या बढ़ती जा रही है। इसका प्रमुख कारण है पवेलियन में प्रचारित की जा रही झारखण्ड फिल्म पॉलिसी। इस बाबत झारखंड के जनसंपर्क अधिकारी प्रभात मिश्रा ने बताया कि राज्य सरकार की फिल्म पॉलिसी के तहत क्षेत्रीय भाषाओं की फिल्मों को प्रोत्साहन मिला है। इसके चलते अब बॉलीवुड की नामचीन हस्तियां भी राज्य में फिल्मों की शूटिंग के लिए उत्साहित नजर आ रही हैं। हाल में रिलीज हुई नीरज पांडे की ब्लॉकबस्टर फिल्म एमएस धोनी के एक बड़े हिस्से की शूटिंग भी झारखंड में की गई थी। प्रभात मिश्रा ने बताया कि फिल्म पॉलिसी के तहत झारखंड में फिल्म की शूटिंग करने पर दो करोड़ रुपए तक के अनुदान की घोषणा की गई है जबकि राज्य के पर्यटन स्थलों पर फिल्म निर्माण के लिए पचास लाख रुपए के अनुदान की भी नीति है। जल्द ही राज्य में  फिल्म सिटी का निर्माण किया जाएगा। झारखंड फिल्म बोर्ड का प्रमुख मशहूर अभिनेता अनुपम खेर को नियुक्त किया गया है। तकनीकी सलाहकार बोर्ड में चर्चित अभिनेता एवं सांसद मनोज तिवारी, पायल कश्यप, स्टेफी टेरेसा मुर्मू और डॉ. नेहा तिवारी शामिल हैं। शुक्रवार को झारखंड के प्रधान स्थानिक आयुक्त झारखण्ड भवन डॉ. डी के तिवारी ने भी पवेलियन का जायजा लिया।

Film directors is attracting the youth policy Jharkhand

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post