` यूएई की जेलों में फंसे भारतीय कैदियों की रिहाई के लिए फरिश्ता बना करोड़पति, जाने कैसे

यूएई की जेलों में फंसे भारतीय कैदियों की रिहाई के लिए फरिश्ता बना करोड़पति, जाने कैसे

Become angel for the release of Indian prisoners stranded in UAE jails, know how share via Whatsapp


दुबई:
एक भारतीय अरबपति व्यक्ति यूएई की जेलों से रिहा निर्वासित कैदियों की स्वदेश की वापसी की टिकटों का खर्चा देने के लिए सालाना एक लाख 30 हजार 790 डालर की कुल राशि देंगे। ‘प्योर गोल्ड ज्वैलर्स’ के संस्थापक और चेयरमैन फिरोज मर्चेंट यूएई के चैरिटी संगठन ‘फराज फंड’ के साथ सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किए हैं। इस चैरिटी पहल का उद्देश्य देश के कैदियों के कल्याण को बढावा देना है।
मर्चेंट ने रिहा कैदियों की हवाई टिकटों के लिए सालाना एक लाख 30 हजार 790 डालर देने का वादा किया है ताकि उन्हें उनके देश वापस जाने तथा परिवार से मिलने में उनकी मदद की जा सके।  फराज फंड अबू धाबी में जून 2009 में सामाजिक मामलों के मंत्री द्वारा जारी आदेश के जरिए स्थापित किया गया था।  यह कोष उन कैदियों को दिया जाएगा जो अपने हवाई किराए का भुगतान नहीं कर सकते। यह मासिक बजट फराज फंड को निर्वासित होने वाले कैदियों की सूची सौंपने के बाद जारी किया जाएगा।

Become angel for the release of Indian prisoners stranded in UAE jails, know how

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIANEWSCENTRE

Leave a comment






11

Latest post