इंडिया न्यूज सेंटर, नई दिल्ली: यूएई ने भारत सरकार के सौंपे हुए डोजियर के आधार पर कार्रवाई करते हुए अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की 15 हजार करोड़ रुपए की संपत्ति जब्त की है। भारत सरकार ने यह डोजियर डेढ़ साल पहले यूएई सरकार को सौंपा था और यह काम करने वाले भारत के एनएसए अजीत डोभाल थे। दाऊद की संपत्ति पर की गई कार्रवाई की सूचना यूएई ने भारत सरकार को भी दे दी है। यूएई की ओर की गई कार्रवाई को दाऊद के खिलाफ अबतक की बड़ी कामयाबी को तौर पर देखा जा रहा है। बता दें कि गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को ही कहा था कि सरकार दाऊद को लाने की कोशिशों में लगी है। मीडिया रिपोट्र्स के अनुसार जो संपत्ति जब्त की गई है उसमें दाऊद का एक होटल और रियल एस्टेट से जुड़ी प्रॉपर्टीज है। गौरतलब है कि 2015 में पीएम मोदी यूएई दौरे पर गए थे और उसी दौरान भारत ने दाऊद के खिलाफ डोजियर सौंपा था जिसमें कहा गया था कि अंडरवलर््ड डॉन मनी लॉन्ड्रिंग के अलावा जाली नोट बनाने, ड्रग्स स्मगलिंग और हवाला जैसे कामों में लगा है। जो कार्रवाई है हुई है उसमें दाऊद की गोल्डन बॉक्स कंपनी को जब्त किया गया है जिसके जरिये वो होटल और रियल एस्टेट का कारोबार करता था। मालूम हो कि दाऊद मुंबई में हुए 1993 के बम धमाकों का आरोपी है और उसके अलावा भी उस पर कई मामले दर्ज हैं।