इंडिया न्यूज सेंटर, जालंधर: यहां ओलंपियन सुरजीत हॉकी स्टेडियम में विश्व कबड्डी लीग के छठे दिन पहले मैच में यूनाइटेड सिंग्ज की टीम ने पंजाब टाइगर्स की टीम को 60-41 से पराजित करके पिछले मैच में मिली हार का बदला लिया। मैच के पहले क्वार्टर में पंजाब टाइगर्स की टीम 13-11 से आगे रही परंतु हॉफ टाइम तक यूनाइटेड सिंह की टीम ने 28-22 से बढ़त बना ली। अंत में मैच का स्कोर 60-41 रहा। मैच में विजेता टीम के खिलाड़ी सुखपाल पाली को बेस्ट रेडर और गुरजीत गोगो को बेहतरीन जाफी चुना गया। इस अवसर पर रणजीत सिंह टुट, रणबीर राणा टुट, तलविंदर हेयर, परमजीत पम्मा, तलविंदर हेयर, इकबाल सिंह संधू, अमरजीत टुट, प्रीतम टुट, सुक्खी खंगूड़ा, जस्सी खंगूड़ा उपस्थित थे।