` यूपी, उत्‍तराखंड चुनावों के लिए बीजेपी उम्‍मीदवारों की पहली सूची आज होगी जारी

यूपी, उत्‍तराखंड चुनावों के लिए बीजेपी उम्‍मीदवारों की पहली सूची आज होगी जारी

UP, Uttarakhand polls today for the BJP will release first list of candidates share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर, लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी आज उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में आगामी विधानसभा चुनावों के लिए उम्मीदवारों का ऐलान कर सकती है। बीजेपी की इस पहली सूची में करीब 150 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा संभव है। बताया जा रहा है कि 20 जनवरी तक बीजेपी सभी उम्मीदवारों का ऐलान कर देगी। बता दें कि रविवार को हुई बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में उम्‍मीदवारों के नामों पर मुहर लगाई गई। भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति ने उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड विधानसभा चुनावों के उम्मीदवारों के नामों को अंतिम रूप देने के लिए रविवार रात बैठक की। पार्टी द्वारा उत्तराखंड की 70 सीटों में से अधिकतर पर उम्मीदवारों के नामों की घोषणा किए जाने की संभावना है जहां 15 फरवरी को चुनाव होना है। उत्तर प्रदेश विधानसभा के लिए सात चरणों में चुनाव होगा जो 11 फरवरी से शुरू होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा पार्टी अध्यक्ष अमित शाह के अतिरिक्त अन्य सीईसी सदस्य बैठक में शामिल हुए। केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की अगली बैठक मंगलवार को होनी है जिसमें और नामों पर अंतिम मुहर लगेगी। पहली बैठक 11 जनवरी को हुई थी जिसमें गोवा और पंजाब चुनावों के उम्मीदवारों के नाम तय हुए थे। सीईसी की बैठक से पहले शाह उत्तर प्रदेश में पार्टी के आला नेताओं के साथ विचार-विमर्श कर रहे हैं ताकि पार्टी के संभावित उम्मीदवारों के नामों पर मतभेदों को दूर किया जा सके और आम सहमति बनाई जा सके।

UP, Uttarakhand polls today for the BJP will release first list of candidates

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






Latest post