` यूपीः धरती का आभूषण है वृक्ष: मुकुट बिहारी वर्मा
Latest News


यूपीः धरती का आभूषण है वृक्ष: मुकुट बिहारी वर्मा

UP: Earth's Jewelry Tree: Mudra Bihari Verma share via Whatsapp

UP: Earth's Jewelry Tree: Mudra Bihari Verma

अशफाक़ अहमद खां
इंडिया न्यूज सेंटर,बहराइचः 
प्रदेश के सहकारिता मंत्री  मुकुट बिहारी ने वृक्षारोपण अभियान के तहत विकास खण्ड मिहींपुरवा के साधन सहकारी समिति रायबोझा व विकास खण्ड फखरपुर के साधन सहकारी समिति भिलौरा बासू में पौधरोपण कर साधन सहकारी समिति रायबोझा में 02 हज़ार व भिलौराबासू में 03 हज़ार नीम के पौध का वितरण किसानों को किया। साधन सहकारी समितियों में आयोजित पौधरोपण कार्यक्रम के दौरान सहकारिता के साथ मौजूद अन्य अतिथियों ने परिसर में पौध रोपित किये। पौधरोपण कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए  वर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर इस वर्ष सम्पूर्ण प्रदेश में 9.16 करोड़ जबकि जनपद बहराइच को लगभग 15 लाख पौधे रोपित किये जाने का लक्ष्य आवंटित किया गया है। भारतीय वन सर्वेक्षण रिपोर्ट 2017 के अनुसार उत्तर प्रदेश के कुल भौगोलिक क्षेत्रफल का मात्र 6.09 प्रतिशत वनावरण तथा 3.09 प्रतिशत क्षेत्र वृक्षावरण कुल भौगोलिक क्षेत्रफल 9.18 के मात्र प्रतिशत क्षेत्र (22,121 वर्ग कि.मी. भू-भाग) में ही वनावरण एवं वृक्षाच्छादन है।  वर्मा ने कहा कि प्रदेश की धरती को वनों से आच्छादित करने के लिए जन आन्दोलन के रूप में सबकी जन सहभागिता बहुत ही ज़रूरी है। वर्मा ने कहा कि आज हमारे सम्मुख नाना प्रकार की पर्यावरणीय समस्याएं खड़ी हैं जिनके कारण मानव अस्तित्व पर भी विपरीत प्रभाव पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि पर्यावरीण समस्या के निदान का सबने आसान और अचूक उपाय पौध रोपण है। उन्होंने लोगों से अपील की कि उपलब्ध भूमि पर अधिक से अधिक पौधरोपण कर धरती को हरा-भरा बनाने में सहयोग प्रदान करें ताकि हमारे बाद आने वाली नस्लों को हम हरी-भरी धरती सौंप सकें। इस अवसर पर उन्होंने नीम के औषधीय गुणों पर भी प्रकाश डालते हुए लोगों से अधिक से अधिक नीम के पौध रोपित किये जाने की अपील की। कार्यक्रम को इफको राज्य विपणन प्रबन्धक ऋषि पाल सिंह, ए.आर. को-आपरेटिव नीवन चन्द्र्र शुक्ला, इफको के जिला प्रबन्धक सर्वजीत वर्मा सहित अन्य वक्ताओं ने भी सम्बोधित किया। इस अवसर पर सहकारिता मंत्री के जन सम्पर्क अधिकारी कौशलेन्द्र विक्रम सिंह, सहकारिता मंत्री के प्रतिनिधि गौरव वर्मा व सौरव वर्मा, भाजपा पदाधिकारी सुबेध वर्मा, लल्लू राम शुक्ला सहित अन्य गणमान्यजन तथा बड़ी संख्या में कृषक मौजूद रहे।

UP: Earth's Jewelry Tree: Mudra Bihari Verma

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post

पूर्व पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व सांसद मोहिंदर सिंह केपी शिरोमणी अकाली दल में शामिल, जालंधर से मैदान में उतरेंगें ------ पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने वोटिंग के समूचे तजुर्बे को आनंददायक बनाने के लिए उठाये गए कदमों की दी जानकारी ------ इनोसेंट हार्ट्स में 'ईको क्लब के विद्यार्थियों ने 'अ विज़न : ग्रीन इंडिया, क्लीन इंडिया' थीम के तहत मनाया 'वर्ल्ड अर्थ डे' ------ इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, लोहारां में "फेयरवेल पार्टी सायोनारा, 2024 का आयोजन ------ इनोसेंट हार्ट्स स्कूल, लोहारां के विद्यार्थियों ने 9वीं कर्नलज़ शार्पशूटरज़ राइफल और एयर पिस्टल ओपन शूटिंग प्रतियोगिता में मारी बाजी