` यूपीः मोदी का लखनऊ दौरा मात्र दिखावाः ओमकार नाथ सिंह

यूपीः मोदी का लखनऊ दौरा मात्र दिखावाः ओमकार नाथ सिंह

UP: Modi's Luchnow tour only showoff: Omkar Nath Singh share via Whatsapp

UP: Modi's Luchnow tour only showoff: Omkar Nath Singh

वरिष्ठ पत्रकार अशफांख खां

लखनऊः  
राजधानी लखनऊ में आगामी 28 एवं 29 जुलाई को प्रधानमंत्री मोदी के प्रस्तावित लखनऊ  दौरे को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई है । कांग्रेस पीएम मोदी के दौरे को लेकर ढेरों सवाल खड़े कर रही है । लखनऊ आगमन के अवसर पर पीएम कई परियोजनाओं का भूमि पूजन करेंगे । प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता ओमकार नाथ सिंह ने कहा है कि सरकार किस परियोजना पर कहाँ और कैसे  काम करेगी  अब तक इसका ज़िक्र नहीं किया है । परियोजना किस शहर में कार्य करेगी  और कितनी भूमि उसको आवंटित की गयी है वहाँ किस चीज की फैक्ट्री होगी इसको लेकर तसवीर साफ़ नहीं है  । प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता ओमकारनाथ सिंह का कहना है कि उक्त परियोजनाओं को लेकर सरकार द्वारा सब को अंधेरे में रखने से यह शंका होती है कि कहीं सरकार केवल भूमि पूजन का ड्रामा तो नहीं कर रही है?  योगी सरकार में कानून व्यवस्था पर कटाक्ष करते हुए ओमकार नाथ सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था इतनी जर्जर है कि एक तरफ लखनऊ में प्रधानमंत्री का आगमन, उद्योगपतियों द्वारा अपनी इकाई का भूमि पूजन का कार्यक्रम प्रस्तावित है तो दूसरी तरफ बागपत में व्यापारी की रंगदारी न देने पर गोली मारी जा रही है। जेलों में हत्याएं हो रही हैं। लूट, हत्या और डकैती की घटनाओं से पूरा प्रदेश भयाक्रान्त है। ऐसे में सरकार किस प्रकार से उद्योग लगाने वालों को सुरक्षा का भरोसा दिला पाएगी । स्मार्ट सिटी के तहत मेयर एवं अधिकारी लखनऊ की दुर्दशा का भी अवलोकन करेंगे। पूरा शहर अतिक्रमण से पटा पड़ा है। बारिश ने नगर निगम की पेाल खोल दी है। किसी भी तरह की सफाई नालियों की नहीं होने से जरा सी बारिश ने सड़कों पर जलभराव कर दिया है। दूसरी तरफ शिक्षा मित्र पुरूष एवं महिलाएं सामूहिक मुण्डन करा रहे हैं। अनुदेशकों को पूरा मानदेय नहीं मिल पा रहा है। आगनबाड़ी कार्यकत्री, आशा, रसोइयों का आये दिन आन्दोलन हो रहा है तथा पुलिस उन पर लाठियां भांज रही है। ऐसी स्थिति में आम जनता का भरोसा  सरकार से उठ गया है ।  सिंह ने योगी सरकार को पूरी तरह विफल बताते हुए कहा कि पूरा प्रदेश भ्रष्टाचार का अखाड़ा बन गया है। लखनऊ, गाजियाबाद, नोएडा, ग्रेटर नोएडा सहित अचानक तीन से छः-सात मंजिला भवन गिरने लगे हैं। लोगों की उसमें दबकर मृत्यु हो रही है  और सरकार उसकी जांच करने और दोषियों के विरूद्ध कार्यवाही करने के बजाय ऐसे सभी मकान और कालोनी जो अवैध रूप से बने हैं उन्हें नियमित करने जा रही है और सारी सुविधाएं प्रदान करने जा रही है। ऐसी परिस्थिति में जो शहर स्मार्ट सिटी की परिधि में आ रहे हैं वह इन अनियमित कालोनियों और मकानों के कारण काफी पीछे छूट जायेंगें ।

UP: Modi's Luchnow tour only showoff: Omkar Nath Singh

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post