` यूपी की प्रतिभा को जहां भी मौका मिला वहीं सफलता का झंडा गाड़ा-आदित्यनाथ
Latest News


यूपी की प्रतिभा को जहां भी मौका मिला वहीं सफलता का झंडा गाड़ा-आदित्यनाथ

Wherever the talent of the UP gets the chance, the flag of success is seen- Adityanath Yogi honored top schoolchildren share via Whatsapp

टॉप करने वाले छात्र-छात्राओं को योगी ने किया सम्मानित

इंडिया न्यूज सेंटर, लखनऊ: यूपी बोर्ड के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा में परचम लहराने वाले 147 मेधावियों के सम्मान में लोकभवन में कार्यक्रम आयोजित किया गया। सीएम योगी आदित्यनाथ ने परीक्षा में टॉप करने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं को सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने ऑफिस लोकभवन में सम्मानित किया। उन्होंने  मेधावियों को सम्मानित करते हुए कहा कि कुल147 प्रतिभावान में 99 छात्राएं हैं जिसने अपनी मेधा का परचम लहराया है। बहुत खुशी हो रही है कि बालिकाएं आगे बढ़ रही हैं। उन्होंने आगे कहा कि यूपी की प्रतिभा को जहां भी मौका मिला वह वहीं सफलता का झंडा गाड़ा है। योगी ने कहा 'खूब पढ़ो, आगे बढ़ो' अभियान जल्द एक जुलाई से राज्य सरकार शुरू कर रही है। योगी ने कहा परिक्षा में अचानक सख्ती किये जाने के बाद भी प्रतिभाएं निकल कर सामने आयी हैं। जब परीक्षाएं हो रही थीं तभी सोचा था कि प्रतिभाओं का सम्मान करूंगा। आज वह समय आ गया। जब प्रदेश की प्रतिभाएं इन परिस्थिति में भी अपने को साबित किया है तो सम्मान करना ही करना है। योगी ने सभी मेधावियों को एक लाख का चेक और लैपटॉप देकर उनका सम्मान किया और भविष्य में सफलता की शुभकामनाएं दीं।

Wherever the talent of the UP gets the chance, the flag of success is seen- Adityanath Yogi honored top schoolchildren

OJSS Best website company in jalandhar
Source: India News Centre

Leave a comment






11

Latest post

पूर्व पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व सांसद मोहिंदर सिंह केपी शिरोमणी अकाली दल में शामिल, जालंधर से मैदान में उतरेंगें ------ पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने वोटिंग के समूचे तजुर्बे को आनंददायक बनाने के लिए उठाये गए कदमों की दी जानकारी ------ इनोसेंट हार्ट्स में 'ईको क्लब के विद्यार्थियों ने 'अ विज़न : ग्रीन इंडिया, क्लीन इंडिया' थीम के तहत मनाया 'वर्ल्ड अर्थ डे' ------ इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, लोहारां में "फेयरवेल पार्टी सायोनारा, 2024 का आयोजन ------ इनोसेंट हार्ट्स स्कूल, लोहारां के विद्यार्थियों ने 9वीं कर्नलज़ शार्पशूटरज़ राइफल और एयर पिस्टल ओपन शूटिंग प्रतियोगिता में मारी बाजी