` यूपी को जल्द मिलेगा नया मुख्य सचिव

यूपी को जल्द मिलेगा नया मुख्य सचिव

UP will get new Chief Secretary soon Rajeev Kumar Approves UP's Return Before Time share via Whatsapp

राजीव कुमार प्रथम की समय से पहले यूपी वापसी को मंजूरी

इंडिया न्यूज सेंटर, लखनऊ: योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश कैडर के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी राजीव कुमार प्रथम को समय से पहले ही यूपी वापसी की मंजूरी दे दी है। राजीव कुमार 1981 बैच के आईएएस ऑफिसर हैं। वर्तमान में राजीव कुमार केन्द्र में प्रतिनियुक्ति पर जहाजरानी मंत्रालय में सचिव के पद पर तैनात हैं। विधानसभा चुनावों में प्रचंड बहुमत के बाद से ही चर्चा थी कि सीएम योगी आदित्यनाथ राजीव कुमार प्रथम को केन्द्र से प्रदेश की सेवा में वापस लाना चाहते हैं। राजीव कुमार प्रमुख सचिव ग्राम्य विकास सहित शासन के कई महत्वपूर्ण पदों पर तैनात रह चुके हैं। प्रथम जल्द ही यूपी में अपना कार्यभार संभाल सकते हैं। साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि यूपी को जल्द ही नया मुख्य सचिव मिल सकता है। सपा शासनकाल में वे केन्द्रीय प्रतिनियुक्ति पर चले गए थे। राजीव कुमार प्रथम एक ईमानदार व कर्मठ छवि के अधिकारी के तौर पर हैं। यूपी के सीएम ऐसे ऑफिसरों की नियुक्ति करना चाहते हैं जो उनके चुनावी वादों को जल्द से जल्द अमलीजामा पहना सके। फिलहाल उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव राहुल भटनागर हैं।

UP will get new Chief Secretary soon Rajeev Kumar Approves UP's Return Before Time

OJSS Best website company in jalandhar
Source: India News Centre

Leave a comment






11

Latest post