इंडिया न्यूज सेंटर, लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव 21 नवंबर को अपने महत्वाकांशी प्रोजेक्ट एक्सप्रेस वे का उद्घाटन करने जा रहे हैं। इस सडक़ के उद्घाटन में भारतीय वायुसेना के फाइटर जेट इस्तेमाल किए जाएंगे। इस एक्सप्रेस वे का उद्घाटन लखनऊ से पचास किलोमीटर दूर बांगरमऊ में किया जाएगा। राज्य सरकार की योजना है कि उस दिन एक्सप्रेसवे पर 8 फाइटर जेट उतारे जाएं। इसके लिए भारतीय वायुसेना से बात की जा रही है। इन 8 फाइटर जेट में 4 मिराज और 4 सुखोई प्लेन होंगे। ये सभी जेट एक्सप्रेस वे पर लैंड और फिर टेक ऑफ करेंगे। इसके लिए 3 किलोमीटर का रास्ता बंद किया जाएगा और जेट उतारने के लिए तैयारियां की जा रही हैं।