` यूपी में पहली बार शुरू होगा 'आपरेशन आशीर्वाद'

यूपी में पहली बार शुरू होगा 'आपरेशन आशीर्वाद'

Operation Blessings for the first time in UP share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर, इलाहाबादः यूपी में सरकार बदली तो पुलिस भी बदली-बदली सी नजर आने लगी है। यहां योगी राज में आपरेशन आशीर्वाद शुरू हुआ है जिसमें बुजुर्गों को खास राहत दी गई है।  सरकार के बदलाव के बाद यूपी पुलिस ने इलाहाबाद के बुज़ुर्गो के लिए राहत वाली पहल शुरू की, जिसमे शहर व ग्रामीण क्षेत्रों के बुजुर्गो की सुरक्षा के लिए पुलिस आपरेशन आशीर्वाद टीम बनाएगी। जिसके तहत बुजुर्ग महिला व पुरूषों की सुरक्षा एवं देखरेख करने की मुहीम चलाई जाएगी।


यह है आपरेशन आशीर्वादः दरअसल इलाहाबाद पुलिस की इस नई पहल ऑपरेशन आशीर्वाद का मक़सद बुज़ुर्गो की सुरक्षा और उनकी परेशानियों का समाधान करना है। एसपी सिटी विपिन टांडा ने बताया कि शहर और ग्रामीण क्षेत्रों के अकेले रह रहे बुजुर्गो के साथ हो रही समस्याओं के निदान के लिए एक टीम गठित की जाएगी। जिसके प्रभारी आईपीएस अधिकारी एएसपी नीरज जालौन बनाए गए है। इस टीम में एक उपनिरीक्षक और 2 पुरूष सिपाही और 1 महिला सिपाही रहेगी। इसकी शुरुवात पहले शहरी क्षेत्रों से की जाएगी और आगे इसे थानास्तर पर गठित किया जाएगा।

Operation Blessings for the first time in UP

OJSS Best website company in jalandhar
Source: indianewscentre

Leave a comment






11

Latest post