इंडिया न्यूज सेंटर, लखनऊ: यूपी सरकार ने चुनाव से पहले एक बड़ा फैसला लिया है। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की अध्यक्षता में हुई प्रदेश कैबिनेट की बैठक में आज 17 पिछड़ी जातियों को अनुसूचित जाति में शामिल करने के प्रस्ताव पर मुहर लगाई गई। प्रदेश सरकार इन 17 जातियों को अनुसूचित जाति में शामिल करने का प्रस्ताव केंद्र को भेजेगी। यह मुद्दा बीते दस सालों से चर्चा में है। जातिया मांग करती रही हैं कि उन्हें अनुसूचित जातियों में शामिल किया जाए। निषाद, कुम्हार कहार,कश्यप, केवट और मल्लाह जैसी जातियां दलित कोटे में शामिल होंगी। गौरतलब है कि सपा सरकार ने यूपी विधानसभा चुनाव को मद्देनजर रखते हुए ऐसे कई फैसलों पर मुहर लगाया है।