` यूपी सरकार की फर्जी वेब साईट बनाकर राम मंदिर पर कराया जा रहा पोल

यूपी सरकार की फर्जी वेब साईट बनाकर राम मंदिर पर कराया जा रहा पोल

Pole being made on Ram temple by making fake web site of UP government share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर, लखनऊः अयोध्या में विवादित भूमि पर राम मंदिर बनाने के मुद्दे पर यूपी सरकार की जाली वेबसाइट बनाकर पब्लिक ओपिनियन पोल कराए जाने का फर्जीवाड़ा सामने आया है। खास बात ये है कि वेबसाइट का कोई नाम नहीं दिया गया है लेकिन इस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तस्वीर लगी है। http://ayodhya-issue.gov-up.in/ यूआरएल वाली इस वेबसाइट में अयोध्या मुद्दे पर आम जनता से राय मांगी गई है। शुरूआत में इस वेबसाइट को यूपी सरकार की वेबसाइट के तौर पर प्रचारित किया गया लेकिन जांच करने पर जल्द ही इसकी असलियत सामने आ गई। हालांकि इस बीच काफी संख्या में लोगों ने इस पर अपनी राय भी जाहिर कर दी। सोशल मीडिया पर भी जल्द ही यह वायरल होने लगी। खास बात ये है कि अयोध्या जैसे संवेदनशील मुद्दे पर अंग्रेजी में पोल किया गया है। जिसका शीर्षक रखा गया है अयोध्या इश्यू- पब्लिक ऑपिनियन पोल। जिसमें निम्न चार विकल्प दिए गए थे। पोल को पूरी तरह विश्वसनीय साबित करने के लिए इसमें वोटर की उम्र संबंधी कई शर्तें भी शामिल की गई हैं।

1. राम मंदिर को जितने जल्दी हो सके राम जन्मभूमि वाली जगह पर बनाया जाना चाहिए। मस्जिद को कहीं भी बनाया जा सकता है।

2. राम मंदिर और नई मस्जिद को अगल-बगल बनाया जाना चाहिए।

3. बाबरी मस्जिद को उसी की जगह बनाया जाना चाहिए और राम मंदिर को उसके पास में ही बनाया जाना चाहिए।

4. राम मंदिर के लिए लोगों की भावनाओं को अलग रखकर कानून के मुताबिक सुप्रीम कोर्ट को फैसला करना चाहिए।
वहीं इस फर्जीवाड़े की खबर जल्द ही यूपी सरकार के कानों तक भी पहुंची जिसके बाद सरकार की ओर से स्पष्ट किया गया कि उसकी ओर से ऐसा कोई सर्वे या ओपिनियन पोल नहीं करवाया जा रहा है।

Pole being made on Ram temple by making fake web site of UP government

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post