इंडिया न्यूज सेंटर, लखनऊ: एक आपराधिक मामले में कोर्ट में पेश न होने पर लखनऊ की अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी (एसीजेएम) कोर्ट ने उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री रविदास मेहरोत्रा को भगोड़ा घोषित किया है। यह फैसला एसीजेएम ज्ञानेंद्र त्रिपाठी ने सुनाया है। कोर्ट ने 29 जनवरी को अगली सुनवाई तय की है। कोर्ट ने मंत्री रविदास मेहरोत्रा के खिलाफ कुर्की के साथ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। बता दें कि सपा नेता रविदास मेहरोत्रा एक क्रिमिनल केस में पिछले कई सालों से गैरहाजिर चल रहे थे। रविदास मेहरोत्रा यूपी में परिवार कल्याण, मातृ एवं शिशु कल्याण विभाग मंत्री हैं। वह लखनऊ (मध्य) विधानसभा सीट से सपा के विधायक हैं।