` यू पी दौरे पर पहुंची प्रियंका का हुआ जोरदार स्वागत

यू पी दौरे पर पहुंची प्रियंका का हुआ जोरदार स्वागत

Priyanka receives warm welcome on U P tour share via Whatsapp

Priyanka receives warm welcome on U P tour


लोगों से मिलने के लिए दूर तक पैदल चलीं प्रियंका गांधी

कैंसर पीड़ित लतीफ के घर पहुंच कर जाना हाल

अशफांक खां लखनऊः 
कांग्रेस का सबसे लोकप्रिय चेहरा कांग्रेस की महासचिव एवं पूर्वी उत्तरप्रदेश की प्रभारी  प्रियंका गाँधी वाड्रा बुधवार को यूपी के तीन दिवसीय दौरे के पहले दिन अमेठी जाते समय चैधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पहुंचने पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं एवं भारी संख्या में मौजूद कार्यकर्ताओं द्वारा फूल-मालाओं के साथ,  गगनभेदी नारे लगा कर प्रियंका गांधी का भव्य स्वागत किया गया। प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता डा0 उमा शंकर पांडेय ने बताया कि अमेठी जाते हुए हैदरगढ़ बाजार में  वरिष्ठ कांग्रेसी नेता पी0एल0 पुनिया  एवं बाराबंकी लोकसभा से  कांग्रेस के प्रत्याशी  तनुज पुनिया की अगुवाई में  प्रियंका गाँधी  का जोरदार स्वागत किया गया। बड़ी संख्या में उपस्थित कांग्रेसियों के उत्साह  को भांपते हुए प्रियंका ने बाजार में पैदल चलकर आम जन से मुलाकात की। इस दौरान उपस्थित लोगों खासकर महिलाएं प्रियंका को करीब से एक झलक देखने को बेताब दिखी । इस दौरान कार्यकर्ताओं ने ‘‘गरीब परिवार-बहत्तर हजार’’ के नारे लगाकर  राहुल गांधी  द्वारा घोषित  पांच करोड़ गरीब परिवारों को  न्यूनतम आय गारंटी योजना को लेकर खुशी का इजहार किया। इन्हौना बाजार पहुंचने पर प्रियंका गाँधी वाड्रा ने कैन्सर की बीमारी से जूझ रहे मो0 लतीफ से उनके घर पर जाकर मुलाकात किया। इसके बाद प्रियंका गाँधी  ने ए0एच0 इण्टर कालेज मुसाफिरखाना में आयोजित अमेठी लोकसभा क्षेत्र के बूथ अध्यक्षों की बैठक में शामिल होकर लोकसभा चुनाव की रणनीति पर विचार-विमर्श कर क्रियान्वयन की रूपरेखा पर व्यापक चर्चा की। यहीं पर मीडिया से बात करते हुए  प्रियंका गाँधी  ने मूविंग सेटेलाइट को मार गिराने की क्षमता हासिल करने के लिए डीआरडीओ के वैज्ञानिकांे को बधाई दी। साथ ही  उन्होने कहा कि डीआरडीओ की स्थापना पूर्व प्रधानमंत्री पं0 जवाहर लाल नेहरू ने 1958 में किया था, जो आज तकनीकी विकास के क्षेत्र में अभूतपूर्व सफलता अर्जित कर चुका है। न्याय (न्यूनतम आय गारण्टी योजना) पर बात करते हुए उन्होेने कहा कि हम इस योजना को लागू करेंगे, कांग्रेस ने जो कहा है उसे पूरा भी किया है। चुनाव विकास के मुद्दों पर ही लड़े जायेंगे।

Priyanka receives warm welcome on U P tour

OJSS Best website company in jalandhar
India News Centre

India News Centre

Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post