इंडिया न्यूज सेंटर, मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी का सोशल मीडिया पर जमकर मजाक उड़ाया जा रहा है। जॉर्ज ऑरवेल के मशहूर उपन्यास ‘एनिमल फॉर्म’ को बच्चों की किताब बताने पर ट्विटर पर शिल्पा शेट्टी की खूब खिल्ली उड़ाई जा रही है। एक अंग्रेजी अखबार में छपी खबर के मुताबिक शिल्पा ने कहा कि ‘एनिमल फॉर्म’ को स्कूल के पाठ्यक्रम में शामिल किया जाना चाहिए, ताकि बच्चे जानवरों से प्रेम करना और उनकी देखरेख करना सीख सकें। दरअसल, अंग्रेजी साहित्य में एनिमल फॉर्म को क्लासिक का दर्जा हासिल है, जिसमें राजनीतिक व्यवस्था पर तंज कसा गया है। जानवरों को किरदार बनाकर लिखे गए इस उपन्यास में यह बताया गया है कि सत्ता में बने रहने के लिए सत्ताधारी किस तरह से अपने साथियों को रास्ते से हटाने से भी नहीं चूकते हैं।