इंडिया न्यूज सेंटर, नई दिल्ली: शाहरुख खान इन दिनों फिल्म डियर जिंदगी को प्रमोट करने में जुटे हुए हैं। शाहरुख ने अपने हालिया इंटरव्यू में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनकी पत्नी मेलेनिया ट्रंप का अपनी अपकमिंग फिल्म डियर जिंदगी से दिलचस्प कनेक्शन बताया है। इंटरव्यू में शाहरुख से पूछा गया कि आखिर आलिया के साथ रोमांटिक फिल्म में काम करते हुए उन्हें कोई झिझक नहीं हुई? शाहरुख ने कहा, मैंने अभी तक फिल्मों में अपने से लगभग 20 साल छोटी अभिनेत्रियों के साथ ही रोमांस किया है। अब भी मैं कोई 5 साल की लडक़ी (आलिया भट्ट) के साथ डियर जिंदगी में रोमांस नहीं कर रहा हूं। मुझे लगता है कि उम्र को लेकर हमारे दिमाग में यह टैबू है। आप अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को क्यों नहीं देखते? अगर कोई प्रेम कहानी उम्र के अंतर के बावजूद बिना किसी शोर-शराबे के उभर कर आती है, तो यह उसकी जीत है।