` ये हैं विश्व की सबसे ज्यादा मोटी महिला, वजन जान हैरान रह जाएंगे आप
Latest News


ये हैं विश्व की सबसे ज्यादा मोटी महिला, वजन जान हैरान रह जाएंगे आप

this lady is worlds fatty lady share via Whatsapp

काहिरा: क्या आपको पता है कि विश्व की सबसे अधिक मोटी महिला कौन है। अगर नहीं पता तो हम आपको बताते हैं। ये महिला हैं मिस्र की पांच सौ किलोग्राम वजनी इमान अहमद अब्दुलाती। 36 वर्षीय इमान 25 साल से अलेक्जेंड्रिया स्थित अपने घर से बाहर नहीं निकली। वह अपने भीमकाय आकार की वजह से बिस्तर से उठने या हिलने-डुलने में भी असमर्थ है। भोजन करने, कपड़े बदलने और साफ-सफाई समेत अन्य दैनिक कार्यों के लिए वह अपनी मां और बहन चायमा अब्दुलाती पर निर्भर है। बताते हैं कि इमान ने जब जन्म लिया था तभी उसका वजन असामान्य रूप से 5 किलोग्राम था। डॉक्टरों ने उसे एलिफेंटाइसिस से पीडि़त पाया। एलिफेंटाइसिस एक परजीवी संक्रमण है, जिसमें पिंडलियों में काफी सूजन आ जाती है। डॉक्टरों ने यह भी बताया कि ग्लैंड्स (ग्रंथियों) में गड़बड़ी के चलते उसके शरीर में जरूरत से ज्यादा पानी जमा हो जाता है। इमान जब छोटी थी, तब वह अपने हाथों के सहारे इधर-उधर घूम-फिर लेती थी, लेकिन 11 साल की उम्र होते-होते वह अपने भारी वजन के कारण खड़ी नहीं हो पाती थी। इस कारण स्कूल तक छोडऩा पड़ा और वह पूरी तरह से बिस्तर पर रहने लगी। 

this lady is worlds fatty lady

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post

पूर्व पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व सांसद मोहिंदर सिंह केपी शिरोमणी अकाली दल में शामिल, जालंधर से मैदान में उतरेंगें ------ पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने वोटिंग के समूचे तजुर्बे को आनंददायक बनाने के लिए उठाये गए कदमों की दी जानकारी ------ इनोसेंट हार्ट्स में 'ईको क्लब के विद्यार्थियों ने 'अ विज़न : ग्रीन इंडिया, क्लीन इंडिया' थीम के तहत मनाया 'वर्ल्ड अर्थ डे' ------ इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, लोहारां में "फेयरवेल पार्टी सायोनारा, 2024 का आयोजन ------ इनोसेंट हार्ट्स स्कूल, लोहारां के विद्यार्थियों ने 9वीं कर्नलज़ शार्पशूटरज़ राइफल और एयर पिस्टल ओपन शूटिंग प्रतियोगिता में मारी बाजी