इस्तांबुल: तुर्की ने दुनिया की पहली ट्रांसफॉर्मर कार बनाई है। इस कार को 12 इंजीनियरों और चार टेक्नीशियन की टीम ने एक साधारण कार से रोबोट में तब्दील किया है। रिमोट से चलने वाली यह रोबोट कार 8 महीनों की मेहनत का नतीजा है। रिमोट से चलाने के लिए इसमें इलेक्ट्रिक इंजन लगाया गया है। दो हाथ और सिर वाली इस कार के हाथ और सिर में मूवमेंट हो सकता है। पहले इस गाड़ी के दरवाजे खुलते हैं और ब्लेड जैसे हाथ बाहर निकल आते हैं। इसके बाद गाड़ी की छत से रोबोट का सिर बाहर आता है। रोबोट का सिर 120 डिग्री घूम सकता है। 50 सेकंड में गाड़ी एक ह्यूमनाइड रोबोट में बदल जाती है। हालांकि रोबोट बनने के बाद यह मशीन चल और उड़ नहीं सकती है। इंजीनियरों का कहना है कि इसे चलाने के लिए फंक्शन एड कर दिए जाएंगे। कार बनाने वाली कंपनी लैटरॉन का कहना है कि अभी 5 रोबोट बनाए गए हैं। कार पर रिसर्च पूरी हो गई है। इसके बाद बिक्री के लिए इसे बाजार में उतारा जाएगा।