` योगी का राजः पुलिस ने पकड़ा झाड़ू, खुद की थानों की सफाई

योगी का राजः पुलिस ने पकड़ा झाड़ू, खुद की थानों की सफाई

Yogi Raj: The police caught the broom, cleaning of their own places share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर, लखनऊः यूपी में स्थापित योगी राज ने यह स्पष्ट कर दिया है कि वे मोदी के नक्शे कदम पर चलेगी और स्वच्छ भारत अभियान को बढ़ावा देगी। बूचड़खानों पर लगी पाबंदी के बाद योगीराज ने एक अच्छी पहल की है। अब हर शुक्रवार को पुलिस थानों व पुलिस लाइन की सफाई खुद पुलिस वाले करेंगे और जनता को भी स्वच्छ भारत का संदेश देंगे।दिलचस्प बात यह है कि खुद पुलिसवाले इस थाने-चौकियों की सफाई करेंगे। बीजेपी के संकल्प पत्र में सफाई को लेकर अभियान की बात कही गई थी।  सरकार के निर्देश के बाद इस संबंध में आज यूपी के मुरादाबाद में सुबह-सुबह वर्दी वालों के हाथ में झाड़ू देख शहर के लोग हैरत में पड़ गए। जिले के सभी थाने में सुबह से ही पुलिस वाले साफ सफाई में जुटे हुए हैं। एसएसपी मुरादाबाद ने सभी थाना अध्यक्ष को ये निर्देश दिए हैं, कि वो स्वच्छ भारत अभियान के तहत शपथ लेकर थाना परिसर में साफ सफाई में श्रमदान करें। एसएसपी मुरादाबाद के उसी आदेश की तामील करते हुए आज जनपद मुरादाबाद के सभी थाना प्रभारियों ने शपथ लेकर थाना परिसर की साफ सफाई की।

Yogi Raj: The police caught the broom, cleaning of their own places

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post