इंडिया न्यूज सेंटर, नई दिल्ली: आखिरकार किंग खान ने अपने फैन्स को किए वादे के अनुसार आने वाली फिल्म रईस का नया ट्रेलर लॉन्च कर ही दिया है और बॉलीवुड के बादशाह के फैन्स ने उनके इस बेहद नए लुक को काफी ज्यादा पसंद भी किया है। इस ट्रेलर के लॉन्च होते ही ढ़ाई लाख से ज्यादा लोगों ने इसे यूट्यूब पर देखा है। फिल्म रईस के ट्रेलर में शाहरुख बेहद अलग लुक में नजर आ रहे हैं। ट्रेलर में शाहरुख को एक शराब विक्रेता और अंडरवल्र्ड से जुड़े आदमी की तरह दिखाया गया है जो गुजरात से अपना बिजनेस चलाता है। इस फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दिकी पुलिस अफसर पर भूमिका में हैं और काफी प्रभावशाली लग रहे हैं। रईस आलम उर्फ रईस भाई का यह किरदार दरअसल एक असल जिंदगी के गैंगस्टर अब्दुल लतीफ की जिंदगी पर आधारित है जो दाउद इब्राहिम से संबंध रखता था। अब्दुल लतीफ को 1997 में अहमदाबाद में पुलिस ने मारा था। फिल्म के इस ट्रेलर की शुरुआत में ही रईस कहता है, कोई धंधा छोटा नहीं होता और धंधे से बड़ा कोई धर्म नहीं होता। यह फिल्म अगले साल 25 जनवरी को रिलीज होने वाली है।