इंडिया न्यूज सेंटर, नई दिल्ली: रग्बी मैच के दौरान मैदान पर ऐसा हादसा हुआ कि फैंस और खिलाडिय़ों का दिल कांप उठा। मैच के दौरान हुए हादसे में इंग्लैंड के पूर्व रग्बी कप्तान और हरलीक्वेंस के खिलाड़ी जेम्स हॉरविल की अंगुली टूट गई। उनकी उंगुली की हालत काफी गंभीर थी जिसे देखकर सभी हैरान रह गए और फील्ड अंपायर्स के रौंगटे खड़े हो गए। इस चोट के कारण जेम्स तड़पने लगे। हालांकि ये पहला मौका नहीं है जब जेम्स के साथ ऐसा कुछ हुआ हो, इससे पहले भी फील्ड पर उनके साथ कई हादसे हो चुके हैं। एक बार मैच के दौरान रग्बी उनकी आंख पर जाकर लग गई थी और इनकी आंख जाते-जाते बची।