इंडिया न्यूज सेंटर, राजकोट: स्टार क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की मुश्किलें बढ़ गई हैं। राजकोट में उनकी ओर से करीब चार साल पहले शुरू किए गए रेस्टोरेंट जड्डूस फूड फील्ड के अवैध निर्माण को महानगरपालिका के बुलडोजरों ने ध्वस्त कर दिया। क्रिकेट की तर्ज पर सजाए गए इस रेस्टोरेंट को जडेजा ने चार साल पहले 12 दिसंबर को शुरू किया था और यह खेल प्रेमियों और स्थानीय निवासियों में खासा लोकप्रिय हो गया था। इसके पिछले हिस्से में अवैध निर्माण कर उसे रसोई और स्टोर के तौर पर इस्तेमाल किया जा रहा था। इसकी शिकायत कुछ लोगों ने नगर निगम के टाउन प्लानिंग विभाग से की थी। इसके एक अधिकारी ने बताया कि शिकायत सही पाई गई और सुबह कालावाड रोड पर स्थित इस रेस्त्रां के अवैध निर्माण को गिरा दिया गया।